एमपी बोर्ड: परीक्षाएं ऑफलाइन लेंगी, तो वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट होगा अनिवार्य | गणतंत्र दिवस मैं शामिल नहीं होंगे छात्र

बोर्ड स्तर पर चल रही तैयारी, परीक्षाओं तक वैक्सीनेशन पूरा होने की उम्मीद

एमपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं यदि पूर्व निर्धारित समय में ऑफलाइन होती है, तो इसमें बच्चों का वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र अनिवार्य किया जा सकता है|

सूत्रों के अनुसार, बोर्ड में इसकी तैयारी चल रही है| ज्ञात हो कि 15 से 18 वर्ष के बच्चों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है| मंडल का मानना है की इस अभियान में 10वीं और 12वीं में शामिल होने वाले बच्चे वैक्सीनेटेड जाएंगे| 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं अगले माह 17 फरवरी से ऑफलाइन मोड पर होनी है| हालांकि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकरणों के बीच परीक्षा को लेकर असमंजस को स्थिति बनी हुई है| हालांकि सूत्रों का कहना है कि चूंकि 15 से 18 वर्ष के बच्चे 10वीं और 12वीं के एग्जाम मैं शामिल होते हैं और इस उम्र के बच्चों का वैक्सीनेशन हो रहा है| ऐसे में फिजिकल डिस्टेंसग के साथ परीक्षा कराई जाएंगी| साथ ही वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र को अनिवार्य करने की चर्चा की जा रही है| हालांकि अभी इस पर अंतिम निर्णय नहीं हुआ है|

पैरेंट्स को दी समझाइश

सरकारी स्कूलों में दसवीं और बारहवीं की परीक्षा के बाद 9वी और 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं मार्च में होनी है| पैरेंट्स को बच्चों की गतिविधियों और परीक्षाओं के अंकों की जानकारी देने के साथ वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करने पैरेंट्स टीचर मीटिंग भी बुलाई गई थी| कहां गया है कि 15 से 18 वर्ष के बीच उम्र के बच्चों की टीका लगवाएं|

हमारा प्रयास है की स्कूलों में 15 से 18 मार्च के बच्चों का शत प्रतिशत वैक्सीनेशन हो जाए| इसके लिए शिक्षकों द्वारा पैरेंट्स को प्रेरित किया जा रहा है| परीक्षा में वैक्सीनेशन अनिवार्य होगा या नहीं, इसका निर्णय उच्च स्तर पर होगा|

कोरोना संक्रमण गणतंत्र दिवस मैं शामिल नहीं होंगे एक से कक्षा दसवीं तक के बच्चे

सतना कोरोना के बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए शिक्षा विभाग ने एक बड़ा निर्णय लिया है| 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन ध्वजारोहण कार्यक्रम में कक्षा एक से कक्षा दसवीं तक के विद्यार्थी शामिल नहीं होंगे| इस संबंध में बुधवार को लोक शिक्षण आयुक्त अभय वर्मा ने निर्देश जारी कर दिए हैं| बताया गया है की जारी पत्र में कहां गया की सभी शासकीय व अशासकीय विद्यालयों में गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जाता है| कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शासकीय व अशासकीय शिक्षण संस्थाओं में कक्षा 1 से कक्षा दसवीं के बच्चों को सम्मिलित नहीं किया जाना है| साथ ही यह भी कहा गया कि राष्ट्रीय झंडा सहित संहिता के अनुसार ही सम्मान ध्वजारोहण कार्यक्रम संम्पन्न किया जाए|

26 जनवरी के कार्यक्रमों में शामिल नहीं होंगे दसवीं तक के छात्र-छात्राएं

भोपाल कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोक शिक्षण संजयनायक ने 26 जनवरी के आयोजन को लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं| जारी किए गए निर्देश में कहा गया है| कि 26 जनवरी को होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम में पहली से 10 बच्चे शामिल नहीं होंगे| क्योंकि क्यों की पहले 10 दिनों कोरोना के मरीज प्रदेश में बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं, इसलिए बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए विभाग ने यह फैसला लिया है|

मदरसा बोर्ड की दसवीं बारहवीं की परीक्षा के आवेदन 25 मार्च तक भरे जाएंगे

भोपाल मध्यप्रदेश मदरसा बोर्ड की कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा के आवेदन 25 मार्च तक एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर अधिकृत अध्ययन केंद्रों के माध्यम से भरे जा रहे हैं| आवेदन में संशोधन 30 मार्च तक कर सकेंगे| आवेदन की हार्डकॉपी, मूल अंकसूची इत्यादि 8 अप्रैल तक भेजना होगा| आवेदन करने के लिए अधिकृत अध्ययन केंद्र से संपर्क करना होगा, जिसकी सूची कार्यालय मदरसा बोर्ड के सूचना पोर्टल एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध है| परीक्षा का आयोजन को कोविड गाइडलाइन एवं राज्य ओपन बोर्ड के निर्णय/टाइम टेबल अनुसार होगा|

Leave a Comment