RGPV पेपर की नाई गाइडलाइंस जारी चौथे से आठवें सेमेस्टर


आरजीपीवी की चौथे से आठवें सेमेस्टर की ऑनलाइन परीक्षा 30 से होगी शुरू

भोपाल,

विद्यार्थी की हार हरकत पर कैमरे से रखेंगे नजर

तकनीकी शिक्षा विभाग ने कॉलेजों में ऑनलाइन परीक्षाएं कराने के निर्देश दिए हैं इसी के तहत राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय विद्यालय RGPV ने ऑनलाइन परीक्षा कराने की तैयारी पूरी कर ली है| आरजीपीवी की चौथे से आठवें सेमेस्टर की परीक्षाएं 30 दिसंबर से ऑनलाइन होंगी विद्यार्थी ऑनलाइन परीक्षाएं घर से बैठ कर देंगे| विवि ने एक सॉफ्टवेयर बनाया है, जिसके माध्यम से नकल प्रकरण पकड़ा जा सकेगा| इसके माध्यम से चेतावनी भी दी जाएगी| विद्यार्थी अपनी सीट से जितने बार उठेंगे या हिलेंगे तो उनकी हर गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी और उसका रिकॉर्ड भी दर्ज होगा| यह रिकॉर्ड अनफेयर कमेटी को भेजा जाएगा, जो परीक्षाओं के दौरान नकल प्रकरण पर नजर रखेगी| अगर कोई भी विद्यार्थी 5 बार से ज्यादा अपनी सीट से उठेगा तो उसके खिलाफ नकल प्रकरण दर्ज कर दिया जाएगा| इससे ज्यादा उठने पर उसकी परीक्षा निरस्त कर दी जाएगी| ऑनलाइन परीक्षा में वेब कैमरा का इस्तेमाल होगा| इसी कैमरे से rgpv विद्यार्थियों की निगरानी करेगा| यहां तक विद्यार्थी की हर हरकत पर आरजीपीवी अधिकारियों की नजरें जमीं रहेगी| इधर, Rgpv की 20 जनवरी से प्रैक्टिकल परीक्षाएं भी शुरू होगी, जो 29 जनवरी तक चलेगी| इन परीक्षाओं में 90 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे| 60 प्रश्न बहुविकल्पीय पैटर्न पर पूछे जाएंगे| विद्यार्थियों को परीक्षा संबंधी दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं|

सभी विद्यार्थियों की हर 30 सेकेंड में फोटो कैप्चर होगा

ऑनलाइन परीक्षा तीन पाली में होगी| पहली पाली सुबह 10:00 से 12:00 तक दूसरी दोपहर 1:00 से 3:00 बजे तक और तीसरी पाली शाम 4:00 से 6:00 बजे तक होगी| विद्यार्थियों को जो समय दिया जाएगा उस समय उन्हें लॉगइन पासवर्ड से ऑनलाइन होना होगा| विद्यार्थियों को घर पर लगे डेक्सटॉप या लैपटॉप से परीक्षाएं देनी होगी| विद्यार्थियों को लॉगिन पासवर्ड दिया जाएंगे, जिस पर पेपर अपलोड कर दिए जाएंगे| विवि द्वारा सॉफ्टवेयर के माध्यम से परीक्षाएं के दौरान विद्यार्थियों की हर 30 सेकेंड में परीक्षा देते हुए फोटो कैप्चर की जाएगी, ताकि वे नकल ना कर सकेंगे या किसी दूसरे को बैठकर परीक्षा ना दे सकें|

परिक्षा के लिए जारी किए गए महत्वपूर्ण निर्देश :-

परीक्षा के दौरान नकल प्रकरण दर्ज करने के लिए सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है| इसके लिए अनफेयर कमेटी गठित की गई है| अगर विद्यार्थी 5 बार से ज्यादा सीट छोड़कर उठेंगे तो उनके खिलाफ नकल प्रकरण दर्ज होगा|

विद्यार्थियों को करनी होगी एग्जाम की तैयारी ऑनलाइन पेपर के माध्यम से इस बार नहीं कर सकेंगे नकल ऑनलाइन पोर्टल पर पेपर देते समय ध्यान रखना होगा| इन बातों का ध्यान सभी विद्यार्थी यूजर नेम यूजर पासवर्ड के साथ करना होगा रजिस्ट्रेशन इसके बाद दिए गए समय अनुसार पेपर करना होगा| पेपर देते समय विद्यार्थी अपनी जगह से नहीं उठ सकेंगे|

Leave a Comment