Mp Board School Students Attendance Decrease / स्कूलों में 30 परसेंट तक घाटी अटेंडेंस

स्कूलों में 30 परसेंट तक घाटी अटेंडेंस गीजर हीटर की बिक्री 40 परसेंट बड़ी


व्यापारी बोले गीजर हीटर की जितनी बिक्री ढाई महीने में नहीं हुई उतनी 4 दिनों में हो गई 


भोपाल,

राजधानी सहित पूरे प्रदेश में पिछले 4 दिन से रिकॉर्ड तोड़ ठंड पड़ रही है| इसका असर शहर में सरकारी, प्राइवेट स्कूलों पर भी पड़ रहा है| स्कूलों में स्टूडेंट की अटेंडेंस 30 फ़ीसदी तक कम हो गई है|

कड़ाके की ठंड का असर लोगों की लाइफस्टाइल पर भी पड़ा है| नए शहर, पुराने शहर, कोलार, बैरागढ़, भेल टाउनशिप और होशंगाबाद रोड समेत अन्य इलाकों में इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों और आउटलेट्स पर ग्राहकी अचानक बढ़ गई है| व्यापारियों और शोरूम संचालकों की माने तो ठंड से बचने के लिए ब्लोअर, गीजर, रूम हीटर की डिमांड में अचानक 40 प्रतिशत का इजाफा हुआ है| इधर, सोसायटी फॉर प्राइवेट स्कूल डायरेक्टर्स के प्रदेश अध्यक्ष डॉ आशीष चटर्जी कहते हैं सुबह के वक्त तेज ठंड के कारण 4 साल से 13 साल तक की आयु समूह के 30 प्रतिशत स्टूडेंट कम पहुंच रहे है|

इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम के संचालक श्याम बंसल और प्रेम नाहर कहते हैं कि ठंड बढ़ने से गीजर रूम हीटर और ब्लोअर की डिमांड बढ़ी है| कई ग्राहक ऐसे हैं जिन्होंने बुकिंग कर ली है| एक या दो दिन बाद डिलीवरी दी जा जाएगी| इलेक्ट्रॉनिक सेगमेंट मे जुड़े आउटलेट्स के संचालक गौरव पाहवा कहते हैं कि जितने ब्लोअर, गीजर और रूम हीटर ढाई महीने में नहीं बिके, उससे ज्यादा की बिक्री तीन-चार दिन में हुई हो गई|

10 फीसदी से ज्यादा बिजली की खपत होती है

बिजली मामले के जानकार राजेंद्र अग्रवाल कहते हैं कि सीलिंग फैन, फ्रिज, एलईडी टीवी के मुकाबले गीजर, ल्बोअर और रूम हीटर के इस्तेमाल से 10 परसेंट बिजली की खपत होती है| कड़ाके की ठंड के कारण उपकरणों का इस्तेमाल बढ़ने से बिजली खपत भी बढ़ गई है| 1 दिन में बिजली की अधिकतम डिमांड 15,427 मेगावाट का भी नया रिकॉर्ड बना है|

Leave a Comment