Mp Board New Update 5वी, 8वी की बोर्ड परीक्षा में पेपर के 3-3 सेट बनेंगे

Mp Board New Update :- 5वी, 8वी की बोर्ड परीक्षा में पेपर के 3-3 सेट बनेंगे

पांचवी और आठवीं की बोर्ड परीक्षा बड़ी बड़ी चुनौती आरएसके कल से शुरू कर देगी तैयारी

पांचवी और आठवीं कक्षा की इसी सत्र में बोर्ड परीक्षा होगी स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री एंड सिंह परमार द्वारा राष्ट्रीय सेमिनार में की गई यह घोषणा स्कूल शिक्षा विभाग के लिए बड़ी चुनौती बन गई है इसकी वजह यह है कि सालाना परीक्षा के लिए अब सिर्फ ढाई महीने का समय बचा है प्रदेश में इन दोनों कक्षाओं में सोलालाख स्टूडेंट है राज्य शिक्षा केंद्र सोमवार से इस बारे में तैयारी शुरू कर देंगे शनिवार को इसे लेकर राज्य शिक्षा केंद्र के तार दफ्तर में कवायद भी शुरू कर दी गई राज्य शिक्षा केंद्र के अधिकारी एवं प्रभारी केपीएस तोमर का कहना है कि हमारे पास पर्याप्त समय है हम सोमवार से तैयारी शुरू कर देंगे |

2006-07 से बंद कर दी गई पांचवी और आठवीं कक्षा की परीक्षा

प्रदेश में इन दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा होती थी इसमें यह पैटर्न था पांचवी कक्षा की परीक्षा के पेपर जिला स्तर पर तय की जाति थी इसे जिला बोर्ड का नाम दिया गया था आठवी कक्षा की परीक्षा संभाग स्तर पर होती थी पूरे संभाग के जिलो में एक जैसे पेपर दिए जाते थे इसी संभाग के संभाग बोर्ड परीक्षा कहा जाता था विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इस सत्र से इसी पैटर्न पर यह परीक्षा ली जाएगी मोहन कानन टकला सेंटर ब्लॉक यह अंदर डिस्ट्रिक्ट पैटर्न पर होगा |

Leave a Comment