एमपी बोर्ड कक्षा 9वी से 12वी तिमाही परीक्षा के अंक ऑनलाइन अपलोड को लेकर बड़ी खबर
MP Board: बोर्ड ने स्कूलों द्वारा 9वीं-12वीं के तिमाही परीक्षा के अंक ऑनलाइन अपलोड करने की लास्ट डेट बढ़ा दी है. जिसके बाद अब स्कूल 15 जनवरी 2022 तक अंक ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड कर सकेंगे.
प्रति,
समस्त प्राचार्य ,
मण्डल से मान्यता / संबंद्धता प्राप्त शासकीय / अशासकीय संस्थाऍ
मध्यप्रदेश |
विषय– शैक्षणिक शास्त्र 2021-22 में अध्ययनरत कक्षा 11वी एव 12वी के छात्रों के त्रैमासिक परीक्षा के अंगों की ऑनलाइन प्रविष्टी करने के संबंध में |
संदभ्र– मंडल का पत्र क्रमांक / 2136-37 / प. स. / 2021, दिनांक 09.09.2021 |
शैक्षणिक सत्र 2021 22 की त्रै–मासिक छ:माही, प्री– बोर्ड एवं मुख्य परीक्षा के अंकों की ऑनलाइन प्रविष्टि करने हेतु मंडल द्वारा संदर्भित पत्र जारी किया गया है जिसमें ऑनलाइन प्रविष्टि के संबंध में विस्तृत, व्यवस्थाये एवं तिथियां प्रथक से जारी करने का उल्लेख किया गया है|
उपरोक्त के अनुक्रम में मंडल द्वारा समस्त मान्यता / संबंद्धता् प्राप्त संस्थाओं के उनके एम. पी. ऑनलाइन के लॉगिन में कक्षा 11वीं 12वीं के त्रैमासिक परीक्षा के ऑनलाइन अंकों की प्रविष्टि करने की सुविधा दिनांक 20.12.2021 से 15.01.2022 तक उपलब्ध होगी |
कक्षा 11वीं के अंको की प्रविष्टि हेतु आपकी शाला में विगत वर्ष अध्ययनरत छात्रों की सूची ऑनलाइन उपलब्ध होगी | इस सूची में शाला को छोड़कर गए छात्रों को पृथक करें एवं नवीन प्रवेशित छात्रों को नामांकन क्रमांक से सूची में जोड़ें | तत्पश्चात प्रत्येक छात्र के विषयों का चयन करें उत्क्तकार्यवाही होने के पश्चात छात्रवार अंकों की प्ररविष्टि करें |