भोपाल,
जनवरी आपुलिस भर्ती से शुरुआत अप्रैल तक डीएवी की 10 बड़ी एग्जाम होगी
नई साल 2022 की शुरुआत के साथ ही एमपी पीईबी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की 10 हम परीक्षा होगी | इनकी शुरुआत जनवरी से ही हो जाएगी| इसके बाद अप्रैल तक यह सारी परीक्षाएं होगी इन परीक्षाओं की तैयारी पूरी हो गई है| खास बात यह है कि लंबे समय से कोविड-19 के चलते इनमें से ज्यादातर परीक्षा बार-बार चल रही थी| अब जिस तरह से पीईबी ने नवंबर, दिसंबर मे एक के बाद एक दर्जन भर पेंडिंग परीक्षाएं आयोजित कर दी है| फिलहाल एक के बाद एक परीक्षा आयोजित होगी| उसके बाद की उम्मीद बढ़ गई है कि 2022 मे पुलिस भर्ती सहित तमाम परीक्षाएं समय पर हो जाएंगी| पीईबी इनमें से ज्यादातर परीक्षाओं के आधार व बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य करने जा रहा है| उसका तर्क है कि इससे फर्जी विद्यार्थियों के परीक्षा में शामिल होने की आशंका कम हो जाएगी|
शैक्षणिक पात्रता परीक्षा 5 मार्च से शुरू होगी वादा रहा बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य होगा नए साल में अब कोन कोन सी परीक्षाएं आयोजित होगी
- पुलिस भर्ती परीक्षा 2022, 8 जनवरी से शुरू होगी|
- शिक्षा पात्रता परीक्षा 5 मार्च से शुरू होगी|
- समूह 2 वह सब गुस्सा हुए एक के तहत ग्रामीण उद्यान विकास अधिकारी पद की परीक्षा अप्रैल में होगी|
- समूह 3 उपयंत्री भर्ती परीक्षा अप्रैल में होगी|
इधर, पीएससी में कंप्यूटर प्रोग्रामर के पदों के लिए आवेदन 24 से होगा शुर
एमपी पीएससी ने कम्प्यूटर प्रोग्रामर के पदों पर भर्ती निकाली है| इसके लिए 24 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी| यह 23 जनवरी तक चलेगी| 25 जनवरी तक एप्लीकेशन फॉर्म में संशोधन का समय दिया जाएगा| परीक्षा की तारीख अभी घोषित नहीं हुई है| हालाकि कुल दो पदों की भर्ती होगी उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से बीच,बीटेक या आईटी कंप्यूटर मास्टर की डिग्री होनी चाहिए उम्र 21 साल से अधिक और 40 साल से कम होना चाहिए|
पुलिस भर्ती : असमंजस बरकरार अभी भी
हालांकि महीनों से लंबित पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2020 यूं तो 8 जनवरी से शुरू होना है| लेकिन अभी पंचायत चुनाव व कोविड 19 के नए वैरिएंट के हालातो का डर जरूर बरकरार है| फिलहाल एग्जाम का शेड्यूल वेबसाइट पर अपलोड है और उम्मीद है कि एग्जाम समय पर ही होगी| जीडी कांस्टेबल के 3826 पद, पुलिस रेडियो कांस्टेबल के 138 पद है| तरह कुल 4000 पद है| और इनके लिए 12 लाख से ज्यादा आवेदन आए हैं| यानी हर पद के लिए औसत 300 से भी ज्यादा दावेदार है|